नौडीहा और छतरपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में दो मजदूरों समेत चार लोगों की मौत

पलामू. नौडीहा और छतरपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में दो मजदूरों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में नवडीहा थाना क्षेत्र के दो मजदूर आंध्र प्रदेश मजदूरी के लिए गए थे। इस दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद एंबुलेंस से मंगलवार को दोनों मजदूरों के शव को लाया गया। वहीं दूसरी घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत की है जहां पिकअप वैन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक, नौडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामुदाग पंचायत के रबदा गांव के निवासी छोटू कुमार (22) और शाहपुर पंचायत के मंगराडीह गांव के निवासी रधुनाथ राम (35) की मौत आंध्रप्रदेश के श्रीपुर कागज नगर में हो गई। दोनों मजदूर जेके कंपनी में मजदूरी कर रहे थे। घटना 22 फरवरी दिन शनिवार की है। दोनों मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक मिट्टी धंसने के कारण दोनों इसके चपेट में आ गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मंगलवार को दोनों के शव को गांव लाया गया। मृतक छोटू के परिजनों ने बताया कि जेके कंपनी मुआवजा के रूप में एक लाख रुपए नगद और पांच लाख चेक दिया है।
पिकअप वैन अाैर बाइक की टक्कर में दो युवकाें की मौत
छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में एनएच-98 पर बाइक व पिकअप वैन की सीधी टक्कर में बाइक सवार ओमप्रकाश गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं कंचनपुर गांव के अकवनिया टोला निवासी अशोक पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच मेदिनीनगर और फिर वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची ले जाने के दौरान अशोक की मौत हो गयी। घटना सोमवार देर शाम 8:30 बजे की है। ओमप्रकाश और अशोक बाइक से सड़मा पेट्रोल पंप की ओर से छतरपुर आ रहे थे। इसे दौरान वे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से साइड लेकर आगे निकलने के दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे पिकअप वैन के चपेट में आ गए।