ग्वालियर | पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों में "सबला महिला सभा" का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक विकास, लोक परम्पराओं तथा सामाजिक कुरीतियों जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। प्रत्येक "सबला महिला सभा" के सफल आयोजन के लिए एक शासकीय महिला अधिकारी/कर्मचारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मंत्री पटेल ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी दर्ज कराने के उद्देश्य से वचन-पत्र में भी महिला ग्राम-सभाओं के आयोजन का वचन दिया गया था। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष में दो अवसर पर विशेष ग्राम सभा के रूप में 8 मार्च को "सबला महिला सभा" और 19 नवम्बर को ''''''''''''''''प्रियदर्शनी महिला सभा" के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में "सबला महिला सभा" के सफल आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। सबला महिला सभा पूरे प्रदेश में एक साथ की जाएगी। मुख्य सभा छिन्दवाड़ा जिले में आयोजित की जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगें। उन्होंने बताया कि सबला महिला सभा की अध्यक्षता महिला सरपंच, महिला पंच या वरिष्ठ महिला सदस्य द्वारा की जाएगी। सभा के स्थान और समय की सूचना मुनादी द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में दी जाएगी।
8 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में होंगी सबला महिला सभा
8 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में होंगी सबला महिला सभा