रायसेन | मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला रायसेन के नगरीय निकायों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही के परीक्षण के लिए सेवानिवृत्त आईएएस श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव को आयोग का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री श्रीवास्तव रायसेन जिले के नगरीय निकाय तथा त्रि-स्तरीय पंचायत में 16 मार्च से 20 मार्च तक तथा 29 अप्रैल से 04 मई 2020 तक भ्रमण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण तीन चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन, अपडेशन और मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही 24 फरवरी से 03 मार्च 2020 तक सम्पन्न की गई है। द्वितीय चरण में प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही 05 मार्च से 23 अप्रैल 2020 तक की जाएगी तथा तृतीय चरण में अंतिम मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही 20 अप्रैल से 30 मई 2020 तक की जाएगी।
फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही के परीक्षण हेतु प्रेक्षक नियुक्त
फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही के परीक्षण हेतु प्रेक्षक नियुक्त