ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल रेलवे ट्रैक पर मिली नगर निगम कर्मचारी की लाश के मामले में पुलिस ने जांच के बाद वारदात का खुलासा कर दिया है। वारदात को अखिलेश की प्रेमिका और प्रेमिका के पति तथा बेटे व पड़ोसी ने अंजाम दिया था।
पत्रकारों को जानकारी देते हुये एएसपी पंकज पाण्डे ने बताया कि बीस दिसंबर को एक युवक का शव कांच मिल स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला था। मृतक के दोनों पैर कटकर अलग पड़े थे और मुंह में साफी बंधी हुई थी। मृतक के शव पर एक शराब का क्वार्टर रखा था। पुलिस को जांच में मृतक के पास से कुछ कागजात मिले थे जिससे उसकी शिनाख्त अखिलेश साहू पुत्र अयोध्याप्रसाद साहू निवासी नाका चंद्रवदनी माता वाली गली,झांसी रोड के नाम हुई थी। अखिलेश साहू नगर निगम में वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। हजीरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया और जब पीएम रिपोर्ट देखी तो पता चला कि मृतक अखिलेश साहू की मौत रेल से कटने से नहीं हुई है बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इस पर हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने एक टीम गठित कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने एक संदेही को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सारी कहानी पुलिस के सामने रख दी।
प्रेम प्रसंग में हुई थी अखिलेश की हत्या
प्रेम प्रसंग में हुई थी अखिलेश की हत्या